IPL 2022 के 43वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ (GT vs RCB) मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में है। फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में सुयश प्रभुदेसाई की जगह महिपाल लोमरोर को शामिल किया गया। गुजरात की टीम में अभिनव मनोहर और यश दयाल की जगह साई सुदर्शन और प्रदीप सांगवान को मौका मिला।
आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच है, क्योंकि Gujarat Titans का यह डेब्यू सीजन है। 15वें सीजन में GT की टीम 8 मैचों में 7 जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है, वहीं RCB 9 मैचों में 5 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है।
GT vs RCB के बीच IPL मैच के लिए प्लेइंग XI
Gujarat Titans
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्युसन, प्रदीप सांगवान, अल्ज़ारी जोसेफ
Royal Challengers Bangalore
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज