IPL 2022, GT vs RR फाइनल मैच प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मजबूत नज़र आ रहे हैं
दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मजबूत नज़र आ रहे हैं

आईपीएल (IPL) के इस सीजन का फाइनल मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला होना है। दोनों टीमों के बीच पहले क्वालीफायर में भी मुकाबला हुआ था, उस समय गुजरात की टीम ने जीत दर्ज की थी। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।

पहले सीजन में जीत दर्ज कर चैम्पियन बनने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर से इतिहास दोहराना चाहेगी। वहीँ पहली बार खेल रही गुजरात की टीम भी इतिहास रचना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर इस फाइनल में देखने को मिल सकती है।

जोस बटलर रॉयल्स के लिए इस सीजन में काफी बेहतर रहे हैं। चार शतक उन्होंने अब तक लगाए हैं। वहीँ गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने तगड़ी बल्लेबाजी की है। गेंदबाजी में रॉयल्स के पास प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल जैसे नाम हैं। वहीँ गुजरात के पास राशिद खान, शमी और फर्ग्युसन जैसे खिलाड़ी हैं। देखना होगा कि दोनों टीमों की रणनीति इस मैच में कैसी रहेगी।

संभावित एकादश

Gujarat Titans

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

Rajasthan Royals

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैकॉय, युजवेंद्र चहल।

पिच और मौसम की जानकारी

अहमदाबाद में पिच बैटिंग के लिए अनुकूल रहेगी। शाम के समय स्कोर का पीछा करना आसान रहेगा। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। पहले खेलने वाली टीम को 180 रनों की तरफ देखना होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मैच का सीधा प्रसारण शाम 8 बजे होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

youtube-cover

Quick Links