गुजरात टाइटंस द्वारा आईपीएल जीतने पर वीरेंदर सहवाग का बड़ा बयान, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

गुजरात की टीम ने इस बार भी रणनीति का निष्पादन किया
गुजरात की टीम ने इस बार भी रणनीति का निष्पादन किया

गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीले में खिताबी जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। पहली बार लीग में खेल रही इस टीम ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट के अंतर से हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने 9 विकेट पर 130 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए गुजरात ने 3 विकेट पर 133 रन बनाते हुए खिताबी जीत दर्ज की। इसके बाद ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएँ आई।

(गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू सीजन कितना शानदार रहा..हार्दिक पांड्या एक लीडर और खिलाड़ी के रूप में बिल्कुल शानदार रहे हैं। यह एक शानदार आईपीएल रहा है और एक नए चैंपियन को देखकर बहुत अच्छा लगा। जोस बटलर अपनी खुद की लीग में थे और राजस्थान रॉयल्स को अपने सीजन पर गर्व हो सकता है)

(जब मोटा भाई फील्ड पर हों तो गुजरात को कौन हरा सकता है)

(सिर्फ चार गेंदबाजों के साथ आप कोई भी मैच नहीं जीत सकते)

(गुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीजन में ही यह कर दिया)

(पूरे टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस बेहतरीन खेले...हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान अप्रत्याशित रहे)

(गुजरात टाइटंस ने यह कर दिखाया है... शुरुआत से पहले विशेषज्ञों की पसंदीदा नहीं होने के कारण, कागज पर सबसे कमजोर टीम के रूप में मूल्यांकन किया गया था। आज रात उन्होंने सभी बाधाओं को पार किया और आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया)

(इस समय जेसन रॉय क्या सोच रहे होंगे)

(जीत के बाद हार्दिक पांड्या किस तरह एकदम शांत थे..आशा है कि वह एक आईपीएल सीजन में कप्तानी के बाद बेहतर होंगे)

Quick Links