आईपीएल 2022 (IPL) का पहला क्वालीफायर मुकाबला 24 मई को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (GT vs RR) के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीतन वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। दोनों ही टीमें जबरदस्त प्रदर्शन करके प्लेऑफ तक पहुंची थीं और इसी वजह से इनके बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में काफी शानदार रहा। टीम ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीते और 5 हारे और वो प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहे। वहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्वॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया और सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक मात्र एक ही मुकाबला हुआ है, जिसमें गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की थी।
GT vs RR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
इस अहम मुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच हुए एकमात्र मैच के आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
1.आईपीएल में पिछली बार दोनों टीमों के बीच 14 अप्रैल को मुकाबला खेला गया था, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 37 रनों से जीत हासिल की थी।
2. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 52 गेंद पर 87 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
3.राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गुजरात टाइटंस के खिलाफ जोस बटलर ने 24 गेंद पर 54 रन बनाए थे लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
4.गुजरात टाइटंस की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में यश दयाल और लोकी फर्ग्युसन ने 3-3 विकेट चटकाए थे।
5.राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाया था। लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए थे।