डेविड मिलर की पारी और गुजरात के फाइनल में जाने को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ

मिलर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की
मिलर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की

गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफायर मैच में हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए गुजरात की टीम ने तीन गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया।

डेविड मिलर ने गुजरात के लिए तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मिलर ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन की नाबाद पारी खेली। उनके साथ हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 40 रन बनाए। इस तरह डेविड मिलर ने टीम को जीत दिलाई। ट्विटर उनकी पारी को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई।

(गुजरात टाइटंस के रूप में पहले फाइनलिस्ट का स्वागत...मिलर शो को धन्यवाद)

(डेविड मिलर के आखिरी ओवर में छक्कों की हैट्रिक और गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंच गई.. आरआर का शानदार स्कोर लेकिन टाइटंस ने इसे पार कर लिया)

(किलर मिलर ने अंतिम ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े..)

(राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिलर)

(डेविड मिलर को आईपीएल प्लेऑफ़ में मैंने देखा है कि सबसे वीर फिनिश में से एक है। गेंदबाज़ तीनों बार अपनी लेंथ से चूके, लेकिन तीनों को मैदान से बाहर भेज दिया)

(मिलर इस पूरे सीजन शानदार रहे हैं)

(क्या गेम था...मिलर किलर हैं)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma