IPL 2022, GT vs SRH: 40वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

हार्दिक पांड्या की टीम इस सीजन बेहतरीन कर रही है
हार्दिक पांड्या की टीम इस सीजन बेहतरीन कर रही है

आईपीएल (IPL) में 40वें मैच के लिए गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी। वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को यह मैच होना है। नई टीम होने के बाद भी गुजरात ने इस सीजन ख़ासा प्रभावित किया है। 7 मैचों में खेलने के बाद गुजरात की टीम ने 6 बार जीत दर्ज की है। तालिका में 12 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस की टीम दूसरे स्थान पर है। वहीँ हैदराबाद की स्थिति भी बेहतरीन रही है। तालिका में 10 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम तीसरे स्थान पर है।

पिछले कुछ मैचों में बाहर रहने वाले शुभमन गिल इस बार आकर गुजरात को बेहतरीन शुरुआत देने का प्रयास करेंगे। उनके अलावा हार्दिक पांड्या के बल्ले से भी रन आए हैं। राशिद खान ने गुजरात के लिए धाकड़ गेंदबाजी की है। वहीँ हैदराबाद की बैटिंग अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन के ऊपर निर्भर करती है। गेंदबाजी में उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने अपना असर दिखाया है।

संभावित एकादश

Gujarat Titans

मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, दर्शन नालकंडे।

Sunrisers Hyderabad

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन।

पिच और मौसम की जानकारी

वानखेड़े स्टेडियम की पिच को हाई स्कोरिंग पिच माना जाता है और मैदान पर खेले गए पिछले मैचों को देखते हुए पिच बैटिंग के लिए अनुकूल होने के आसार है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। शाम के समय ओस में बैटिंग करना आसान रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 190 से ज्यादा रन बनाने की ज़रूरत होगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकेगा।

youtube-cover

Quick Links