गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में अंतिम गेंद पर जीत दर्ज कर धमाका किया है। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया। गुजरात ने 5 विकेट पर 199 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की।
राहुल तेवतिया और राशिद खान ने धमाकेदार बैटिंग की। अंतिम ओवर में गुजरात को 22 रन चाहिए थे। तेवतिया और राशिद खान ने इन रनों को बनाते हुए गुजरात को हरा दिया। राहुल तेवतिया ने 21 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए। वहीँ राशिद खान ने 11 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। उमरान मलिक ने हैदराबाद के लिए 5 विकेट झटके। इस तरह ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं।
(सभी तेवतिया की तरफ देख रहे थे लेकिन राशिद खान सिलेबस के बाहर से आ गए)
(राशिद खान बदला लेते हुए)
(उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी है)
(भारत में अगली शानदार चीज पेस गेंदबाजी है)
(जब भी उमरान मलिक हवा में पंच करते हैं तब लगता है कि वास्तव में वह किसी को पंच कर रहे हैं)
(जब भी वह विकेट लेते हैं तब कैमरामैन डेल स्टेन पर ध्यान केन्द्रित करता है)
(उमरान मलिक वर्ल्ड क्रिकेट में अगली बड़ी चीज है..अविश्वसनीय)
(उमरान मलिक..यह नाम राज करेगा..जो लोग कह रहे थे कि इसके पास लाइन और लेंथ नहीं है वो कहाँ है?)
(शायद हमने अपना डेल स्टेन प्राप्त कर लिया है)
(काफी समय बाद मैंने इस तरह की बेस्ट तेज गेंदबाजी देखी है)