Create

राशिद खान के अंतिम गेंद पर छक्के और उमरान मलिक की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ

राशिद खान ने अंत में छक्के से जीत दिलाई
राशिद खान ने अंत में छक्के से जीत दिलाई

गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में अंतिम गेंद पर जीत दर्ज कर धमाका किया है। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया। गुजरात ने 5 विकेट पर 199 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की।

राहुल तेवतिया और राशिद खान ने धमाकेदार बैटिंग की। अंतिम ओवर में गुजरात को 22 रन चाहिए थे। तेवतिया और राशिद खान ने इन रनों को बनाते हुए गुजरात को हरा दिया। राहुल तेवतिया ने 21 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए। वहीँ राशिद खान ने 11 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। उमरान मलिक ने हैदराबाद के लिए 5 विकेट झटके। इस तरह ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं।

Everyone was looking at Tewatiya and Rashid Khan came out of syllabus..Superb finish..#IPL2022 #GTvsSRH

(सभी तेवतिया की तरफ देख रहे थे लेकिन राशिद खान सिलेबस के बाहर से आ गए)

Rashid khan THE PROPER BATSMAN #GTvSRH #IPL2022

(राशिद खान बदला लेते हुए)

Rashid Khan ...Karamati Khan #RashidKhan
New sensation in Indian cricket #UmranMalik 👏 👏

(उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी है)

The next greatest thing is happening in Indian pace attack. #UmranMalik

(भारत में अगली शानदार चीज पेस गेंदबाजी है)

Whenever #UmranMalik punches in air after taking wickets it seems like he is really punching someone.

(जब भी उमरान मलिक हवा में पंच करते हैं तब लगता है कि वास्तव में वह किसी को पंच कर रहे हैं)

Each time he picks a wicket, cameraman focuses on #dalesteyn . That was Genuine pace!! #UmranMalik https://t.co/XYRz4rkTvC

(जब भी वह विकेट लेते हैं तब कैमरामैन डेल स्टेन पर ध्यान केन्द्रित करता है)

Umran Malik...Umran Malik...Umran Malik🔥🔥🔥🔥🔥🔥...Next Big thing in world cricket...Unbelievable..#UmranMalik #IPL2022 #SRHvGT

(उमरान मलिक वर्ल्ड क्रिकेट में अगली बड़ी चीज है..अविश्वसनीय)

Umran Malik. This name will rule❤️ Wowww wooow .Their are people who were saying iske paas toh line length toh hai hee ni😂Where are those people.This guy has given them answer❤️ Long long journey to go 👍 #UmranMalik #SRHVSGT

(उमरान मलिक..यह नाम राज करेगा..जो लोग कह रहे थे कि इसके पास लाइन और लेंथ नहीं है वो कहाँ है?)

We might have found our Dale Steyn! ❤️🔥🔥#UmranMalik what a bowler!!

(शायद हमने अपना डेल स्टेन प्राप्त कर लिया है)

Bhaishahab kya spell hai ye 🔥🥵#UmranMalik
This Is Best Fast Bowling I've Seen In Very Long Time #UmranMalik

(काफी समय बाद मैंने इस तरह की बेस्ट तेज गेंदबाजी देखी है)

#UmranMalik is a sure shot talent that the selectors should notice , he is no doubt raw talent.

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
1 comment