IPL 2022 के 48वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस (GT vs PBKS) को 8 विकेट से हराया और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 143/8 का स्कोर बनाया, जिसमें साई सुदर्शन ने 64 रनों का अहम योगदान दिया। जवाब में पंजाब किंग्स ने शिखर धवन के 62 रनों की मदद से 16 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कगिसो रबाडा ने लगातार दूसरे मैच में चार विकेट लिए।
हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया। गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में 17 के स्कोर पर शुभमन गिल (9) रन आउट हो गए। इसके बाद चौथे ओवर में 34 के स्कोर पर ऋद्धिमान साहा (21) और सातवें ओवर में 44 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या (1) भी आउट हो गए। डेविड मिलर भी सिर्फ 11 रन बना सके और 12वें ओवर में 67 के स्कोर पर आउट हुए।
साई सुदर्शन ने एक छोर संभाले रखा और राहुल तेवतिया के साथ टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 17वें ओवर में 112 के स्कोर पर राहुल तेवतिया (13 गेंद 11) एक धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। उसी ओवर में 112 के ही स्कोर पर राशिद खान भी खाता खोले बिना आउट हो गए। साई सुदर्शन ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
18वें ओवर में 122 के स्कोर पर प्रदीप सांगवान भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। 19वें ओवर में 129 के स्कोर पर लोकी फर्ग्युसन भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। साई सुदर्शन ने 50 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 140 के पार पहुंचाया। अल्ज़ारी जोसेफ 4 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स की तरफ से रबाडा के अलावा अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में तीसरे ओवर में पंजाब किंग्स को 10 के स्कोर पर पहला झटका लगा और जॉनी बेयरस्टो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से शिखर धवन ने भानुका राजपक्षे (28 गेंद 40) के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े और उसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (10 गेंद 30*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को चार ओवर शेष रहते जीत दिला दी। धवन ने 53 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाये। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और लोकी फर्ग्युसन ने एक-एक विकेट लिया।