गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पहले क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट पर 188 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जोस बटलर ने राजस्थान के लिए अंत में तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और गुजरात के गेंदबाजों की धुनाई की। बटलर ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों की पारी खेली। उनकी धाकड़ बैटिंग के कारण राजस्थान ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। उनकी इस पारी को लेकर ट्विटर पर फैन्स की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली।
(अपनी अंतिम अठारह गेंदों में जोस बटलर)
(बहुत बढ़िया जोस बटलर)
(अंतिम चार ओवर तक बटलर 100 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे लेकिन लोग कहेंगे कि राहुल का बाद में तेज खेलना खराब है और उनको बटलर की तरह पहली बॉल से अटैक करना चाहिए)
(बटलर ने इस मैच को दिलचस्प बना दिया है)
(बटलर बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं..क्या उत्कृष्ट पारी थी)
(बटलर ने फिर से अपने विनाशकारी रूप में वापसी की, धीमी शुरुआत की लेकिन एक्सेलरेशन एकदम सही थी, गुजरात फील्डिंग में फ्लॉप थी)
(बटलर ने मैच जिताऊ पारी खेली)
(अंततः अहम मैच में जोस बटलर का शो देखने को मिला)