गुजरात टाइटंस की एक और जबरदस्त जीत, RCB की आखिरी ओवर में हार 

GT vs RCB, IPL 2022 (Photo - IPL)
GT vs RCB, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को गुजरात टाइटंस (GT vs RCB) ने 6 विकेट से हराया और 9 मैचों में आठवीं जीत दर्ज की। RCB ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 170/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया और 58 रनों की बढ़िया पारी खेली।

फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और प्लेइंग XI में सुयश प्रभुदेसाई की जगह महिपाल लोमरोर को शामिल किया गया। गुजरात की टीम में अभिनव मनोहर और यश दयाल की जगह साई सुदर्शन और प्रदीप सांगवान को मौका मिला।

RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान फाफ डू प्लेसी खाता खोले बिना ही दूसरे ओवर में 11 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से विराट कोहली ने रजत पाटीदार के साथ टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। कोहली ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं रजत पाटीदार ने सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

15वें ओवर में 110 के स्कोर पर रजत पाटीदार 32 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। 17वें ओवर में 129 के स्कोर पर विराट कोहली भी 53 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। 18वें ओवर में 138 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 33 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 150 के स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए।

महिपाल लोमरोर (8 गेंद 16) ने शाहबाज़ अहमद (2*) के साथ मिलकर टीम को आखिरी ओवर में 170 तक पहुंचाया। गुजरात की तरफ से प्रदीप सांगवान ने दो और मोहम्मद शमी, राशिद खान, अल्ज़ारी जोसेफ एवं लोकी फर्ग्युसन ने एक-एक विकेट लिया।

Virat Kohli, GT vs RCB (Photo - IPL)
Virat Kohli, GT vs RCB (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में शुभमन गिल (28 गेंद 31) ने ऋद्धिमान साहा (22 गेंद 29) के साथ पहले विकेट के 51 रन जोड़े, लेकिन आठवें ओवर में गुजरात टाइटंस को पहला झटका लगा। इसके बाद नौवें ओवर में 68 के स्कोर पर शुभमन भी आउट हो गए। 11वें ओवर में 78 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए और गुजरात को बड़ा झटका लगा। 13वें ओवर में 95 के स्कोर पर साई सुदर्शन भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 14वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने 100 का आंकड़ा छूआ।

यहाँ से डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने एक बार फिर से जबरदस्त साझेदारी निभाई और पांचवें विकेट के लिए 79 रन जोड़कर टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी। डेविड मिलर ने 24 गेंदों में 39 और राहुल तेवतिया ने 25 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेली। RCB की तरफ से शाहबाज़ अहमद और वानिन्दु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए।

IPL 2022 Schedule

Quick Links

Edited by Prashant