पूर्व दिग्गज ने पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी गलती के बारे में बताया, कहा इस पर ध्यान देने की जरूरत

पंजाब किंग्स टीम (Photo Credit - IPLT20)
पंजाब किंग्स टीम (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) में पंजाब किंग्स टीम (Punjab Kings) को एक और हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें आसानी के साथ हरा दिया। इस मुकाबले में पंजाब की बल्लेबाजी एक बार फिर से फ्लॉप रही। इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम की एक बड़ी गलती की तरफ इशारा किया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब की टीम बैटिंग के दौरान केवल आक्रामक बल्लेबाजी करने के बारे में ही सोचती है और वो साझेदारी की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। हरभजन सिंह के मुताबिक पंजाब समझदारी से बल्लेबाजी नहीं कर रही है।

आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह उनकी इस सीजन की तीसरी जीत है और वो छठे स्थान पर आ गए। पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 115 रन ही बना पाई और दिल्ली ने इस स्कोर को एक विकेट खोकर 10.3 ओवर में हासिल कर लिया। कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पंजाब किंग्स को सिंगल-डबल पर भी ध्यान देना होगा - हरभजन सिंह

स्पोर्ट्सकीड़ा के खास शो "एसके स्ट्रेट टॉक" में हरभजन सिंह ने पंजाब किंग्स की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

पंजाब किंग्स ने इस आईपीएल सीजन एक अलग तरह के ब्रांड की क्रिकेट खेलने की कोशिश की है। उन्होंने रणनीति बनाई है कि चाहे कितने भी विकेट गिर जाएं वो लगातार चौके-छक्के मारने की कोशिश करेंगे। टीम साझेदारी बनाने की तरफ नहीं देख रही है और केवल चौके-छक्के पर ही विश्वास कर रही है और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्हें किसी एक ऐसे प्लेयर की जरूरत है जो पारी को कंट्रोल करे और गेम को आगे ले जा सके। शिखर धवन ये काम करते हैं लेकिन आज वो आउट हो गए। हालांकि उनके अलावा बाकी जितने भी बल्लेबाज आते हैं कोई भी विकेट पर टिकने की कोशिश नहीं करता है। पंजाब किंग्स को बेसिक पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि सिंगल और डबल भी इस गेम का एक पार्ट है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now