"फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को कभी ड्रॉप नहीं करना चाहिए", पंजाब किंग्‍स पर भड़के हरभजन सिंह

पंजाब किंग्‍स ने जॉनी बेयरस्‍टो के उपलब्‍ध होते ही भानुका राजपक्षे को टीम से बाहर कर दिया
पंजाब किंग्‍स ने जॉनी बेयरस्‍टो के उपलब्‍ध होते ही भानुका राजपक्षे को टीम से बाहर कर दिया

पूर्व भारतीय (India Cricket team) ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के खिलाफ शिकस्‍त के बाद पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के टीम चयन पर सवाल खड़े किए हैं। 41 साल के भज्‍जी का मानना है कि पंजाब को फॉर्म में चल रहे श्रीलंकाई (Sri Lanka Cricket team) बल्‍लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) को टीम से ड्रॉप नहीं करना चाहिए था।

भानुका राजपक्षा ने केवल तीन मैचों में 230.56 के स्‍ट्राइक रेट से 83 रन बनाए हैं। उन्‍होंने नंबर-3 पर शानदार बल्‍लेबाजी की और पंजाब को पावरप्‍ले में शानदार शुरूआत दिलाई। हालांकि, जब इंग्लिश बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो चयन के लिए उपलब्‍ध हुए तो राजपक्षे को टीम से बाहर कर दिया गया। बेयरस्‍टो ने चार मैचों में केवल 41 रन बनाए हैं।

स्‍पोर्ट्सकीड़ा के शो एसके स्‍ट्रेट टॉक में बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि पंजाब किंग्‍स प्रबंधन का राजपक्षे को बाहर करना अच्‍छा फैसला नहीं रहा।

हरभजन सिंह ने कहा, 'आपको कभी ऐसे खिलाड़ी को बाहर नहीं करना चाहिए जो फॉर्म में है। जब आपके लिए कोई अच्‍छा प्रदर्शन कर रहा है और आप उसे सिर्फ इज्‍जत के लिए जॉनी बेयरस्‍टो के कारण ड्रॉप करें और आप यह मान ले कि इंग्लिश बल्‍लेबाज रन बनाएगा, तो यह काम नहीं करेगा। जब भी खिलाड़ी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहा हो, तो आपको उसे खिलाने की जरूरत है भले ही सीनियर खिलाड़ी बाहर बैठा हो क्‍योंकि आपको पहले टीम के बारे में सोचने की जरूरत है।'

पंजाब किंग्‍स को एंकर की तलाश: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह का मानना है कि पंजाब किंग्‍स की बल्‍लेबाजी में अनिरंतरता इसलिए है क्‍योंकि वो पूरे 20 ओवर बड़े शॉट खेलने के बारे में सोचते हैं। हरभजन के मुताबिक पंजाब को अपनी सोच में बदलाव करने की जरूरत है और अगर वो जल्‍दी विकेट गवाएं तो स्थिति को मजबूत करने के बारे में सोचना चाहिए।

हरभजन सिंह ने कहा, 'पंजाब ऐसे ब्रांड का क्रिकेट खेल रहा है जहां वो बस आक्रामक होकर खेलने की कोशिश कर रहा है भले ही पावरप्‍ले में दो या तीन विकेट गवां दे। जब भी आप विकेट गवाएं तो वहां एक साझेदारी की जरूरत होती है, जो कि पंजाब इस समय नहीं कर रही है।'

हरभजन सिंह ने ध्‍यान दिलाया कि शिखर धवन के अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज पिच पर टिकने में दिलचस्‍पी नहीं दिखा रहा है कि दबाव सोख सके। उन्‍होंने कहा, 'पंजाब को अपनी पारी के लिए एक एंकर की तलाश करने की जरूरत है। शिखर धवन वो भूमिका निभा सकते है, लेकिन उसके अलावा अन्‍य सभी बल्‍लेबाज केवल छक्‍के मारने के बारे में सोच रहे हैं। खेल के बेसिक्‍स नहीं भूलना चाहिए क्‍योंकि टी20 क्रिकेट का हिस्‍सा केवल छक्‍के नहीं बल्कि सिंगल या डबल रन भी है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications