इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन शुरू होने में अब केवल दो हफ्तों का समय बाकी है। लीग शुरू होने से पहले ही इसके लिए माहौल बनाना शुरू कर दिया गया है। स्टार स्पोर्ट्स लगातार नए-नए प्रोमो लॉन्च कर रही है। अब तक लॉन्च किए गए दो प्रोमो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देखने का मौका मिला था।
अब एक नया प्रोमो लॉन्च किया गया है जिसमें नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को देखा जा सकता है। पांड्या को फीचर कर रही इस वीडियो में नई टीम का परिचय कराया जा रहा है।शुरुआत में दो लोग एक बम को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे होते हैं। दोनों आपस में बात करते हैं कि पहले आठ रंग की तार होती थी, लेकिन इस बार 10 रंग की तार है।
दोनों आपस में पूछ रहे होते हैं कि कौन सा तार काटा जाए। उनमें से एक का कहना होता है कि नई तार काट देते हैं क्योंकि यह धमाका नहीं करेगी। इसी वक्त स्क्रीन पर हार्दिक पांड्या दिखाई देते हैं और उन लोगों को सलाह देते हैं कि नए तार को मत काटना वर्ना धमाका हो जाएगा। उन्होंने पांड्या की बात नहीं मानी और वास्तव में धमाका हो गया। इसके बाद पंड्या बोलते हैं,
नए को कम मत समझना। नया जब भी कटेगा, 100 टका फटेगा।
28 मार्च को अपना अभियान शुरु करेगी गुजरात
गुजरात अपने पहले सीजन की शुरुआत 28 मार्च को दूसरी नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करेगी। गुजरात ने नीलामी से पहले हार्दिक के अलावा राशिद खान और शुभमन गिल को भी साइन किया था। हार्दिक और राशिद को 15-15 करोड़ रुपये की राशि मिली है। इसके अलावा नीलामी में मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसेफ समेत कुछ बड़े खिलाड़ियों को साइन किया गया था।