गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2022 (IPL) में अपने बैटिंग क्रम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी में वो और भी जिम्मेदारी लेना चाहते हैं और इसी वजह से वो इसी नंबर पर इस सीजन बैटिंग करेंगे।
हार्दिक पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 28 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। हार्दिक ने इसके अलावा पूरे चार ओवर की गेंदबाजी भी की जिसमें बिना विकेट मिले उन्होंने 37 रन खर्च किए।
मैं चौथे नंबर पर ही बैटिंग करूंगा - हार्दिक पांड्या
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने बैटिंग क्रम को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
ज्यादातर मैं चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करूंगा। मैं बैटिंग में और जिम्मेदारी लेना चाहता हूं और ये सुनिश्चित करना चाहता हूं कि बाकी जो प्लेयर हैं वो खुलकर अपना गेम खेल सकें। हमने एक टीम के तौर पर जीत हासिल करने के बारे में बात की है। जिस तरह का योगदान आज प्लेयर्स ने दिया वो काफी शानदार था।
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के चौथे मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए दीपक हूडा और आयुष बदोनी के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 158/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हालांकि टार्गेट का पीछा करते हुए एक समय 12वें ओवर में 78 के स्कोर पर गुजरात ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने टीम को जीत दिला दी।