पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की निरंतरता से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। पिछले सीजन अच्छा करने वाले हर्षल इस सीजन भी अपनी गेंदबाजी से लगातार प्रभाव डाल रहे हैं। तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन 32 विकेट अपने नाम किये थे और एक आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
आईपीएल 2022 में हर्षल पटेल ने अपनी टीम के लिए चार मैचों में छह विकेट चटकाए हैं और उनकी इकॉनमी महज 5.50 की है। आकाश चोपड़ाका मानना है कि हर्षल भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज के मामले में केवल जसप्रीत बुमराह से पीछे हैं।
अपने यूट्यूब चैनल साझा किये गये वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम में भारतीय स्क्वॉड में संभावितों को लेकर कहा,
टी20 वर्ल्ड कप के लिए बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। बेशक, हम सभी चाहते हैं कि भारत अच्छा प्रदर्शन करे और जीत हासिल करे। हर्षल पटेल तेजी से भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज बन रहे हैं। जिस तरह से उनका कद बढ़ा है तथा वह जिस लेंथ से गेंदबाजी कर रहा है और उसकी विविधताएं बहुत ही शानदार हैं ।
आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के लिए अन्य विकल्पों को लेकर आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया
आकाश चोपड़ा ने दीपक हूडा और दिनेश कार्तिक की भी तारीफ की। दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए जबरदस्त साबित हो रहे हैं। इसके अलावा पूर्व खिलाड़ी ने शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव के वर्ल्ड कप में एक्स-फैक्टर होने की बात कही। उन्होंने कहा,
दीपक हूडा ने अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है। वह निचले क्रम में एक विकल्प हो सकते हैं। आप दिनेश कार्तिक के बारे में भी सोच सकते हैं क्योंकि इसका उम्र से क्या लेना-देना है? अगर आप अच्छा खेल रहे हैं तो आप अच्छा खेल रहे हैं। सूर्यकुमार भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। कुलदीप भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
हालाँकि चोपड़ा ने यह भी कहा कि चयनकर्ता इस बात का ध्यान रखें कि जो खिलाड़ी जिस जगह पर अच्छा कर रहा है, उसे उसी रोल के लिए चुना जाए। ऐसा न हो कि ओपनर को मध्यक्रम में और मध्य के ओवरों के गेंदबाज को डेथ में गेंदबाजी करने की भूमिका दे दी जाए।