चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी (RCB) के दिग्गज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि वो उस तरह की गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जैसा वो चाहते हैं। हर्षल पटेल के मुताबिक वो अपने यॉर्कर सही तरह से नहीं डाल पा रहे हैं।
हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 4 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मोइन अली और रविंद्र जडेजा का अहम विकेट उन्होंने चटकाया। यही वजह रही कि उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
हर्षल पटेल को आखिरी ओवर में 31 रन डिफेंड करने थे और उन्होंने 17 रन दिए। इस दौरान ड्वेन प्रिटोरियस का अहम विकेट भी उन्होंने लिया। हालांकि अपने स्पेल में इतने ज्यादा रन देने की वजह से वो खुश नहीं दिखे।
मैं जैसा चाहता था वैसी गेंदबाजी अभी तक नहीं कर पाया हूं - हर्षल पटेल
मैच के बाद हर्षल पटेल ने कहा "पहले ओवर में मैंने स्लोअर बॉल डालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका। जब तक आपके पास क्लैरिटी नहीं होगी आप बेहतर गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। जब लोग स्लोअर बॉल का इंतजार करते हैं तो मैं हार्ड लेंथ और यॉर्कर डाल देता हूं। अभी तक मैं उस तरह की गेंदबाजी नहीं कर पाया हूं लेकिन उम्मीद है कि टूर्नामेंट के आखिर में ऐसा करने में सफल रहूंगा।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के 49वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हरा दिया। इसके बाद वो अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉस हारकर पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 173/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 160/8 का स्कोर ही बना सकी।