रजत पाटीदार की धुआंधार पारी को लेकर आरसीबी के प्रमुख खिलाड़ी का बड़ा बयान

रजत पाटीदार (Photo Credit - IPLT20)
रजत पाटीदार (Photo Credit - IPLT20)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के धुआंधार शतक को लेकर आरसीबी (RCB) के प्रमुख तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि प्रैक्टिस मैचों में रजत इस तरह के शॉट्स खेलते थे और इसीलिए हमें उनके पोटेंशियल के बारे में अच्छी तरह से पता था। पूरी टीम को उनके ऊपर काफी गर्व है और आगे भी उनसे ऐसी ही पारियों की उम्मीद है।

Ad

रजत पाटीदार ने लखनऊ के खिलाफ अहम एलिमिनिटेर मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 54 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी ने विशाल स्कोर खड़ा किया और जीत हासिल की। पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने मिलकर आखिरी कुछ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके अपनी टीम को 200 से ज्यादा रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया।

रजत पाटीदार काफी स्पेशल प्लेयर हैं - हर्षल पटेल

हर्षल पटेल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजत पाटीदार के जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जिस तरह से रजत पाटीदार ने खेला उसके बारे में मुझे कुछ ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है। हमने प्रैक्टिस मुकाबलों में उनकी इस तरह की बल्लेबाजी देखी थी। जब वो पिछले साल भी हमारे साथ थे तो उन्हें कुछ मौके मिले थे लेकिन वो उसका पूरा फायदा नहीं उठा पाए थे। हालांकि हमें पता था कि वो एक स्पेशल प्लेयर हैं। इस साल जब वो रिप्लेसमेंट के तौर पर भी आए तो काफी कॉन्फिडेंट लग रहे थे। वो चुपचाप अपना काम करते हैं और हमें पता था कि वो टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। रजत पाटीदार के ऊपर पूरी टीम को गर्व है और उम्मीद है कि वो आगे भी कुछ ऐसी ही पारियां खेलेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications