"हर्षल पटेल सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले थे", आरसीबी के गेंदबाज के लिए दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

हर्षल पटेल एक बार फिर डेथ ओवर्स में बेहतरीन साबित हुए
हर्षल पटेल एक बार फिर डेथ ओवर्स में बेहतरीन साबित हुए

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को मात दी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को गेम चेंजर बताया। उन्होंने कहा कि जोश हेजलवुड ने विकेट जरूर लिए लेकिन असली अंतर हर्षल ने पैदा किया।

अपने चार ओवर के स्पेल में हर्षल पटेल ने 25 रन देकर मार्कस स्टोइनिस का बड़ा विकेट चटकाया। वहीं अंत में दो किफायती ओवर डालकर लखनऊ को मैच से दूर करने में अहम योगदान दिया।

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी के गेंदबाजी प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए मांजरेकर ने कहा,

जोश हेजलवुड ने अहम विकेट लिए। जब कोई गेंदबाज विकेट लेता है, तो उसने निश्चित रूप से योगदान दिया है। लेकिन मेरे लिए हर्षल पटेल सबसे प्रभावशाली थे। चेस करने में लखनऊ के लिए एक बड़ी रुकावट हर्षल पटेल थे। वह दूसरे हाफ में गेंदबाजी करने आते हैं, हालांकि लखनऊ मुकाबले में बनी हुई थी, हर्षल के चार ओवर बाकी थे। इतने अहम मैच में कठिन ओवरों में गेंदबाजी करने के बावजूद इकॉनमी रेट (6.20) का होना, उसे सलाम है।

हेज़लवुड ने अपने पहले स्पैल में मनन वोहरा (19) को आउट किया और फिर दूसरे स्पैल में केएल राहुल (79) और कुणाल पांड्या (0) को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी टीम की वापसी कराई। वहीं हर्षल पटेल ने अपने पहले दो ओवर में आठ रन खर्च किये। इसके बाद उन्होंने पारी का 18वां और 20वां ओवर डाला तथा इन दो ओवरों में महज 17 रन खर्च करते हुए मार्कस स्टोइनिस का विकेट भी चटकाया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिमिनेटर मुकाबला जीता

आपको बता दें कि आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर बनाया। रजत पाटीदार ने जबरदस्त शतक जड़ा और 54 गेंद पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए लेकिन टीम को हार झेलनी पड़ी।

आरसीबी को अब क्वालीफ़ायर 2 अहमदाबाद में खेलना है, जहाँ उनका सामना क्वालीफ़ायर 1 में हारने वाली राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीमों के पास शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में एक और बेहतरीन मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

Quick Links