आईपीएल (IPL) में चोटिल खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला भी शुरू हुआ है। ताजा घटनाक्रम को देखें तो केकेआर ने अपनी टीम में एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को शामिल किया है। रसिक सलाम (Rasikh Salam) की जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम का हिस्सा बनाया गया है। रसिक सलाम को पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण लीग से बाहर होना पड़ा है।
आईपीएल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टाटा आईपीएल 2022 के बाकी सीज़न के लिए तेज गेंदबाज रसिख सलाम के रिप्लेसमेंट के रूप में अनुबंधित किया है।
रसिक सलाम इस सीजन केकेआर के लिए दो मैचों में खेले थे। उनकी जगह खेलने के लिए केकेआर में शामिल होने वाले राणा दिल्ली से आते हैं। उनको 20 लाख रूपये के बेस प्राइस में टीम का हिस्सा बनाया गया है। केकेआर के लिए अब तक सीजन अच्छा रहा है।
आईपीएल के इस सीजन में केकेआर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले मैच में हराते हुए धमाकेदार शुरुआत की थी। इसके बाद कुछ और मैचों में उनको जीत मिली। अब तक खेले गए 5 मैचों में 3 जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उनके 6 अंक हैं। नेट रन रेट की बात करें तो यह प्लस में है। उधर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी एक बुरी खबर आई। चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य खिलाड़ियों में से एक ऑल राउंडर दीपक चाहर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। चाहर भी पीठ की चोट से परेशान थे और सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
केकेआर की टीम
वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन,आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, अजिंक्य रहाणे, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, बाबा इन्द्रजीत, अभिजीत तोमर, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, मोहम्मद नबी, अनुकूल रॉय, नितीश राणा, शिवम मावी, चमिका करुणारत्ने, अमान खान, वरुण चक्रवर्ती, अशोक शर्मा, उमेश यादव, हर्षित राणा, टिम साउदी।