विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने कहा है कि आरसीबी (RCB) को अपने प्लेइंग इलेवन से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को ड्रॉप नहीं करना चाहिए। उनके मुताबिक सिराज भले ही महंगे साबित हुए हैं लेकिन उनके पास काफी क्षमता है और एक अहम मुकाबले में उन्हें ड्रॉप करना सही नहीं होगा।
मोहम्मद सिराज की अगर बात करें तो टूर्नामेंट से पहले उनसे काफी उम्मीदें थीं। टीम ने उन्हें रिटेन किया था और इसीलिए उनसे बेहतर परफॉर्मेंस की भी उम्मीद थी। हालांकि अभी तक उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं रहा है। 13 मैचों में वो अभी तक सिर्फ 8 ही विकेट ले पाए हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 9.82 का रहा है।
आरसीबी को मोहम्मद सिराज को टीम में बनाए रखना चाहिए - पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल के मुताबिक आरसीबी शायद मोहम्मद सिराज को ड्रॉप करने के बारे में ना सोचे। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे नहीं लगता है कि आरसीबी को मोहम्मद सिराज को ड्रॉप करने के बारे में सोचना चाहिए। अगर आप फ्रेंचाइजी की पॉलिसी को देखें तो उन्होंने इस सीजन ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। जब इतना बड़ा प्लेयर जो कि टीम इंडिया के लिए खेलता हो उसका खराब सीजन जा रहा हो तो उसे अहम मुकाबले के लिए ड्रॉप नहीं करना चाहिए। मुझे नहीं लगता है कि वो इसमें कोई बदलाव करेंगे।
आपको बता दें कि आरसीबी की टीम अपने आखिरी लीग मुकाबले में गुरुवार को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। अगर वो इस मैच में जीत हासिल करते हैं तो उनके प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रहेंगी। हालांकि इस मैच में जीत हासिल करने के बावजूद भी आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। आरसीबी को अपना नेट रन रेट भी अच्छा करना होगा।