रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मिली जीत की तुलना आमिर खान की "लगान" मूवी से की है। हर्षल पटेल के मुताबिक उन्हें इस जीत के बाद उसी तरह की फीलिंग आ रही है जैसा लगान में मैच जीतने के बाद माहौल था।
आईपीएल 2022 के 49वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 173/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 160/8 का स्कोर ही बना सकी। इस जीत के बाद आरसीबी की टीम अब प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर आ गई है।
आरसीबी के जीत का सूखा खत्म हुआ - हर्षल पटेल
हर्षल पटेल के मुताबिक जिस तरह से "लगान" फिल्म में मैच के बाद बारिश होने लगी थी, ठीक उसी तरह से उनकी टीम के जीत का सूखा भी खत्म हो गया है। उन्होंने कहा "ये जीत काफी संतोषजनक है। जिस तरह से लगान फिल्म में मैच जीतने के बाद बारिश होने लगी थी और सभी खिलाड़ी काफी खुश थे, मुझे भी उसी तरह की फीलिंग आ रही है। टीम और मेरे लिए सूखा पड़ा हुआ था लेकिन अब वो सूखा खत्म हो गया है। मैं काफी खुश हूं कि टीम ने जीत हासिल की।"
आपको बता दें कि हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से टीम को जीत दिला दी। हर्षल पटेल ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मोइन अली और रविंद्र जडेजा का अहम विकेट भी उन्होंने चटकाया। यही वजह रही कि उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।