आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के ऑलराउंडर खिलाड़ी ओडियन स्मिथ (Odean Smith) ने कहा है कि वो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह बैटिंग करना चाहते हैं। स्मिथ ने कहा कि रोहित शर्मा काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और वो भी इसी तरह से बैटिंग करना चाहते हैं।
ओडियन स्मिथ पंजाब किंग्स के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी। स्मिथ ने सिर्फ 8 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 25 रनों की पारी खेली थी और इसी वजह से पंजाब की टीम 206 रनों का टार्गेट हासिल करने में कामयाब रही।
रोहित शर्मा का अग्रेसिव एप्रोच मैं अपने गेम में लाना चाहूंगा - ओडियन स्मिथ
ओडियन स्मिथ के मुताबिक रोहित शर्मा काफी अग्रेसिव एप्रोच के हैं और इसी वजह से वो उन्हें काफी पसंद करते हैं। वो उनकी गेम की खूबियों को अपने गेम में भी लाना चाहेंगे। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा वो प्लेयर होंगे जिनकी तरह मैं बैटिंग करना चाहूंगा। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। वो काफी आक्रामक स्वभाव के हैं और उनकी ये चीज मैं अपने गेम में भी लाना चाहूंगा।
इससे पहले ओडियन स्मिथ ने कहा था कि वो आंद्रे रसेल को अपना आदर्श मानते हैं, क्योंकि उन दोनों को ही एक जैसी स्थिति में बल्लेबाजी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि आंद्रे रसेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे मैं प्रेरणा लेता हूं। ज्यादातर टी20 मैचों में हमें एक जैसा रोल निभाना पड़ता है। पहले कुछ ओवर गेंदबाजी और फिर पारी के आखिर में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना। वो मेरे लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं और हमेशा रहेंगे।