पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2022 (IPL) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लगातार जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कार्तिक जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) चले गए हैं और अपनी आत्मा उनके अंदर छोड़ गए हैं।
दिनेश कार्तिक ने शनिवार को आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत में अहम भूमिका निभाई। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने 34 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए, जिसकी मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया।
दिनेश कार्तिक के अंदर एबी डीविलियर्स की आत्मा आ गई है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने दिनेश कार्तिक के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "ऐसा लगता है कि एबी डीविलियर्स चले गए हैं और अपनी आत्मा दिनेश कार्तिक के अंदर छोड़ गए हैं। फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली ने रन नहीं बनाए लेकिन इसके बावजूद आरसीबी ने जीत हासिल की। कार्तिक के लिए उम्र के कोई मायने नहीं हैं और वो काफी क्लास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।"
आपको बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने भी दिनेश कार्तिक को लेकर एबी डीविलियर्स का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है प्रिटोरिया में बैठकर आपकी पारी को देखकर वो काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे। जिस तरह से आप मैच फिनिश करके टीम को जीत दिला रहे हैं उससे वो काफी खुश होंगे।
दिनेश कार्तिक अपनी धुआंधार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर रहे हैं।