शिमरोन हेटमायर की जगह जेम्स नीशम को राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल करना चाहिए, पूर्व क्रिकेटर का बयान

राजस्थान रॉयल्स टीम (Photo Credit - IPLT20)
राजस्थान रॉयल्स टीम (Photo Credit - IPLT20)

दिग्गज कमेंटेटर और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप (Ian Bishop) ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Neesham) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि नीशम को राजस्थान रॉयल्स टीम (Rajasthan Royals) में मौका मिलना चाहिए। इयान बिशप के मुताबिक जिमी नीशम प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार हैं।

दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर अपने पहले बच्चे के जन्म के मौके पर वापस वेस्टइंडीज चले गए हैं। ऐसे में उनकी जगह किस प्लेयर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है ये देखने वाली बात होगी।

जिमी नीशम को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए - इयान बिशप

इयान बिशप के मुताबिक शिमरोन हेटमायर की जगह प्लेइंग इलेवन में जिमी नीशम को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

हेटमायर की जगह मेरे हिसाब से आपको फिनिशर की जरूरत है। डैरिल मिचेल को टीम ने ट्राई किया था लेकिन वो उतने फॉर्म में नहीं दिखे। जिमी नीशम को केवल एक ही बार मौका मिला था, इसलिए मैं चाहूंगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।

आपको बता दें कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट का यह 58वां मैच होगा जो डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने का प्रयास करेगी।

राजस्थान रॉयल्स ने 11 में से 7 मैचों में जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया है। दिल्ली कैपिटल्स भी पांचवें स्थान पर है और प्लेऑफ़ के लिए अब भी दावेदार है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी जबरदस्त हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता