राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अपनी 89 रनों की धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि पहले हाफ के दौरान क्यों उन्होंने काफी धीमा खेला और उसके बाद लंबे-लंबे शॉट लगाए।
जोस बटलर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ भले ही 56 गेंद पर 89 रन बनाए लेकिन शुरूआत में वो काफी धीमा खेले। शुरूआत में वो 31 गेंद पर सिर्फ 30 ही रन बना पाए थे। हालांकि आखिर के ओवरों में उन्होंने ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
मैं विकेट पर टिके रहना चाहता था - जोस बटलर
जोस बटलर के मुताबिक आपको कभी-कभी इस तरह से खेलना पड़ता है और ईगो को बीच में नहीं लाना पड़ता है। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पोर्ट्सकीड़ा के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
मैं विकेट पर टिकने की कोशिश कर रहा था। मुझे अपने ऊपर इतना भरोसा है कि मैं कभी भी गियर चेंज कर सकता हूं। आज काफी देर से मैंने अपने शॉट्स खेलने शुरू किए। मैं ये ठान कर आया था कि मुझे क्रीज पर टिकना है। ये हमारे लिए काफी बड़ा मैच था और पहले बल्लेबाजी करते हुए हम ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि स्कोर बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाएं। मेरे हिसाब से कभी-कभी आपको अपने ईगो को बाहर छोड़ना पड़ता है। जब रन बनाने में मुश्किल हो तो जबरदस्ती कोशिश नहीं करनी चाहिए और घबराना नहीं चाहिए। मुझे पता है कि विरोधी टीमें मुझे पैनिक करके आउट करना चाहेंगी, इसलिए मैं वहां पर रुकने की कोशिश कर रहा था और अपने समय का इंतजार कर रहा था।
आपको बता दें कि जोस बटलर ने धुआंधार पारी जरूर खेली लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।