राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अपने ताबड़तोड़ शतक को लेकर बड़ा बयान दिया है। बटलर के मुताबिक वो थोड़ा डरे हुए थे कि उनकी इस पारी से टीम को जीत मिलेगी या नहीं। उन्होंने कहा कि सफेद गेंद की क्रिकेट के लिए वो पूरी तरह से कॉन्फिडेंस में थे।
जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ धुआंधार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। बटलर ने सबसे पहले 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने बेसिल थंपी के एक ही ओवर में 26 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और दो चौके शामिल थे। जोस बटलर ने 66 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा किया। वो 100 के स्कोर पर ही 19वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के लगाए। इसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट पर 193 रनों का स्कोर बनाया।
टीम की जीत में योगदान देना काफी शानदार है - जोस बटलर
हालांकि बटलर के मुताबिक पहली पारी खत्म होने के बाद उनके मन में ये डर था कि इतना बड़ा स्कोर टीम के लिए पर्याप्त होगा या नहीं। मैच के बाद उन्होंने कहा,
सफेद गेंद की क्रिकेट में मेरा कॉन्फिडेंस काफी अच्छा रहता है और यही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। टीम की जीत में योगदान देकर काफी अच्छा लग रहा है। हालांकि आधे मैच के दौरान मैं थोड़ा नर्वस था कि मेरी ये पारी टीम को जीत दिला पाएगी या नहीं। पिछले कुछ महीने मेरे लिए काफी शानदार रहे हैं और मैं उसी फॉर्म को आगे ले जा रहा हूं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने इस सीजन लगातार दूसरी जीत दर्ज की और वहीं मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी हार है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 193-8 का स्कोर खड़ा किया और जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 170-8 का स्कोर ही बना पाई।