केविन पीटरसन की बेस्ट आईपीएल इलेवन से दिनेश कार्तिक बाहर

दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई
दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई

गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराते हुए इस सीजन का आईपीएल (IPL) खिताब अपने नाम कर लिया। आईपीएल में डेब्यू सीजन खेलते हुए गुजरात ने जीत दर्ज की। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने इस सीजन की आईपीएल इलेवन का चयन किया है। उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया है।

उन्होंने हार्दिक को जोस बटलर, रवि अश्विन और जोश हेजलवुड जैसे कुछ खिलाड़ियों के साथ टीम में शामिल किया। उन्होंने जोस बटलर और क्विंटन डी कॉक को अपनी टीम के लिए सलामी जोड़ी के रूप में चुना। जोस बटलर इस साल 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप विजेता रहे जबकि डी कॉक ने लखनऊ के लिए 508 रन बनाए। फिर उन्होंने केएल राहुल को 616 रन बनाने के लिए शामिल किया क्योंकि वह ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहे। डेविड मिलर को बल्लेबाजी के साथ अपने उत्कृष्ट सत्र के लिए अपनी टीम में जगह मिली, उन्होंने जीटी के लिए 481 रन बनाए। इस टीम में लियाम लिविंगस्टोन को भी जगह मिली है।

गेंदबाजी विभाग में उन्होंने अश्विन को शामिल किया क्योंकि उन्होंने 191 रन बनाकर 12 विकेट लिए थे। राहुल तेवतिया ने भी एक स्थान अर्जित किया, उन्होंने गुजरात के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई और महत्वपूर्ण 217 रन बनाए। उमरान मलिक को उनके 22 विकेटों के लिए टीम में रखा गया। जोश हेज़लवुड ने आरसीबी के लिए 20 विकेट लिए थे। पीटरसन ने युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में शामिल किया। वह इस सीजन के बेस्ट गेंदबाज बनकर निकले। इस साल के टूर्नामेंट में 27 विकेट लेते हुए चहल ने पर्पल कैप जीता।

केविन पीटरसन की आईपीएल इलेवन

जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक (कीपर), केएल राहुल, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, रविचंद्रन अश्विन, राहुल तेवतिया, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल और जोश हेजलवुड।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now