किरोन पोलार्ड अब पहले जैसे प्लेयर नहीं रह गए, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज का बयान

किरोन पोलार्ड बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
किरोन पोलार्ड बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने आईपीएल 2022 (IPL) में किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पोलार्ड अब पहले जैसे प्लेयर नहीं रह गए हैं और वो गेंदबाजों पर दबाव नहीं बना पा रहे हैं।

किरोन पोलार्ड की अगर बात करें तो उनका बल्ला इस आईपीएल सीजन बिल्कुल खामोश रहा है। पोलार्ड ने अपने नाम के उलट काफी धीमी बैटिंग भी की है। उन्होंने इस सीजन 11 मैचों में 14.40 की साधारण औसत से सिर्फ 144 रन बनाए हैं और 25 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 107.46 का रहा है। पोलार्ड इस सीजन केवल 6 चौके और 9 छक्के ही अभी तक लगा पाए हैं।

इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि किरोन पोलार्ड रन बनाने के लिए कितना जूझते नजर आए हैं। कई मैचों में वो टीम के लिए गेम फिनिश नहीं कर पाए और शायद इसी वजह से मुंबई इंडियंस को सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा।

किरोन पोलार्ड इस सीजन धुआंधार पारी खेलने में नाकाम रहे हैं - वसीम जाफर

वसीम जाफर के मुताबिक किरोन पोलार्ड पहले जैसे बल्लेबाज बिल्कुल भी हीं लग रहे हैं। उन्होंने क्रिकट्रैकर पर बातचीत के दौरान कहा,

किरोन पोलार्ड बिल्कुल भी वैसे प्लेयर नहीं रहे हैं जैसा वो पहले कुछ साल तक हुआ करते थे। अगर 2021 में उनके परफॉर्मेंस को आप देखें तो वो अच्छा था लेकिन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं था। जिस पोजिशन पर वो बल्लेबाजी करते हैं वहां पर उनसे छोटे-छोटे कैमियो की उम्मीद की जाती है लेकिन इस सीजन वो ऐसा नहीं कर पाए हैं। उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता