आईपीएल 2022 (IPL) में उमेश यादव (Umesh Yadav) की लगातार जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर केकेआर के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उमेश यादव पूरी तरह से फिट हैं और जब नई गेंद से मदद मिलती है तो वो काफी खतरनाक हो जाते हैं।
उमेश यादव की अगर बात करें तो अभी तक दो मुकाबलों में उनकी गेंदबाजी काफी लाजवाब रही है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 4 विकेट चटकाए हैं और उनके ये सभी विकेट पावरप्ले के दौरान आए हैं। इससे पता चलता है कि वो कितनी अच्छी लय में हैं। उमेश यादव नई गेंद का पूरा फायदा उठा रहे हैं।
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में केकेआर को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन उमेश यादव की गेंदबाजी काफी शानदार रही। उन्होंने अपने स्पेल में ज्यादा रन नहीं दिए और बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। केकेआर के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कलम उनकी गेंदबाजी से काफी खुश हैं।
नई गेंद से मदद मिलने पर उमेश यादव काफी खतरनाक हो जाते हैं - ब्रेंडन मैक्कलम
मैच के बाद मीडिया से बातचीत में मैक्कलम ने कहा "उमेश यादव जबरदस्त गेंदबाज हैं। मैं काफी लकी रहा कि मुझे उनके साथ खेलने का भी मौका मिला था। इसलिए मुझे पता था कि वो कितने अच्छे गेंदबाज हैं और उनके पास कितना टैलेंट है। खासकर नई गेंद से थोड़ी-बहुत मदद मिलने पर वो काफी खतरनाक हो जाते हैं।"
मैक्कलम ने आगे कहा "उमेश यादव से बस इतना कहा जाता है कि उन्हें हमारे लिए विकेट लेना है, अगर इसकी वजह से उनके खिलाफ रन भी बनें तो भी कोई दिक्कत नहीं है। हम अटैकिंग माइंडसेट के साथ खेलना चाहते हैं। दो मैचों में उमेश यादव ने इतना किया है जितनी हमको उम्मीद नहीं थी।"