आईपीएल 2022 के 19वें मुकाबले में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होगा। दिल्ली के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले श्रेयस अय्यर अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज दोपहर 3:30 से खेला जायेगा।
केकेआर और डीसी के इस सीजन प्रदर्शन की तुलना की जाए तो काफी अंतर है। केकेआर अपने चार में से तीन मुकाबले जीतकर टॉप पर है। वहीं दिल्ली की टीम तीन में से दो मुकाबले हार चुकी है और टीम सातवें स्थान पर है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर काफी संतुलित नजर आ रही है और पैट कमिंस के आने से टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में मजबूती मिली है। उमेश यादव लगातार गेंद के साथ विकेट निकाल कर दे रहे हैं और यह टीम के लिए अच्छा संकेत है। बात करें, अगर दिल्ली की तो उनके लिए पिछले मैच में काफी समस्याएं देखने को मिली। कप्तान पंत चाहेंगे कि डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्टजे जल्दी से लय में लौटें। पृथ्वी शॉ की फॉर्म जरूर टीम के लिए अच्छी खबर है। गेंद के साथ टीम को थोड़ा और बेहतर करना होगा।
आज KKR vs DC मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1. दोनों टीमों की आईपीएल में कुल 29 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान दिल्ली ने 12 मुकाबले जीते हैं, जबकि 16 मुकाबले केकेआर ने जीते हैं। एक मुकाबला रद्द हो गया था।
2. पिछले सीजन दोनों टीम की तीन बार भिड़ंत हुई थी। इस दौरान केकेआर ने दो बार बाजी मारी थी, जबकि डीसी ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की थी।
3. दिल्ली के खिलाफ केकेआर के लिए सर्वाधिक 282 रन नितेश राणा के नाम दर्ज हैं।
4. केकेआर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा खिलाड़ियों में सर्वाधिक 341 रन पृथ्वी शॉ के नाम दर्ज हैं।
5. आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ केकेआर के लिए सुनील नारेन के नाम सबसे ज्यादा 19 विकेट दर्ज हैं।
6. मौजूदा गेंदबाजों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केकेआर के खिलाफ सर्वाधिक 8 विकेट एनरिक नॉर्टजे ने चटकाए हैं।