डेविड वॉर्नर की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर बड़ी प्रतिक्रियाएँ

वॉर्नर ने तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर फिफ्टी जमाई
वॉर्नर ने तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर फिफ्टी जमाई

आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। रविवार के डबल हेडर के पहले मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 45 गेंद में 61 रन बनाए। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने भी 29 गेंद में 51 रन की तेज पारी खेली। निचले क्रम से शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने क्रमशः 29 और 22 रन बनाए और दिल्ली की टीम 215 रन के स्कोर तक पहुंची।

फैन्स ने वॉर्नर की पारी को लेकर ट्विटर पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं दी। कुछ लोगों ने सनराइजर्स हैदराबाद का मज़ाक उड़ाने वाले ट्वीट भी किये।

(लॉर्ड शार्दुल बैटिंग कर रहे हैं तो टीवी व्यूवरशिप की स्थिति)

(और वॉर्नर पहले सेशन में अनसोल्ड रहे थे)

(आईपीएल में डेविड वॉर्नर की फॉर्म में वापसी)

(डेविड वॉर्नर की बैटिंग देखने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद)

(आईपीएल में खेलने वाला बेस्ट विदेशी खिलाड़ी)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now