IPL 2022, KKR vs GT: 35वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

गुजरात की टीम काफी अच्छी लय में नज़र आ रही है
गुजरात की टीम काफी अच्छी लय में नज़र आ रही है

आईपीएल की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स शनिवार को आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। शनिवार के डबल हेडर का यह पहला मैच होगा। केकेआर अपने अभियान को पटरी पर लाने का पूरा प्रयास करेगी। लगातार तीन मैचों में हार के बाद केकेआर की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है। श्रेयस अय्यर तालिका में टीम की स्थिति बेहतर करने का पूरा प्रयास करेंगे।

गुजरात के लिए पिछले मैच में हार्दिक पांड्या ग्रोइन इंजरी की वजह से नहीं खेले थे लेकिन राशिद खान की कप्तानी में टीम ने एक बेहतरीन जीत दर्ज की। राशिद खान ने 21 गेंदों में 40 रनों की धाकड़ पारी खेली। गुजरात के लिए डेविड मिलर ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 94 रनों की पारी खेली।

केकेआर के लिए उमेश यादव ने नई गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की है लेकिन उनके खेल में भी थोड़ी गिरावट दिखी है। हालांकि उमेश यादव के पास अच्छी पेस और स्विंग है। श्रेयस अय्यर इस सीजन बल्लेबाजी में ज्यादा बेहतर नहीं कर पाए हैं। अय्यर के बल्ले से रन आने की उम्मीद केकेआर को रहेगी। एक कड़ा मुकाबला दोनों टीमों के बीच देखा जा सकता है।

संभावित एकादश

Kolkata Knight Riders

वेंकटेश अय्यर, आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, सुनील नारेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Gujarat Titans

ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर/हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लोकी फर्ग्युसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

पिच और मौसम की जानकारी

डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में शुरुआती मदद गेंदबाजों को मिलने के आसार है। बड़ा मैदान होने से स्पिनरों के लिए काम आसान हो सकता है। पहले बैटिंग करने वाली टीम को 180 से ज्यादा रन बनाने के बारे में सोचना होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार इस मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगी। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव होगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now