आईपीएल 2022 (IPL) का 66वां मैच दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKT) और अपना पहला सीजन खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। प्लेऑफ को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है।
आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 13 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और प्वॉइंट्स टेबल में वो तीसरे स्थान पर हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 में से 6 मैच जीते हैं और छठे स्थान पर हैं। अगर लखनऊ की टीम ये मुकाबला जीतती है तो उनकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। वहीं केकेआर को अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना ही होगा। ये मुकाबला हारने पर वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।
केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक मात्र एक ही मुकाबला खेला गया है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की थी। उन्होंने केकेआर को 75 रनों से बुरी तरह हराया था।
2. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए थे। इसके अलावा दीपक हूडा ने भी 41 रनों की पारी खेली थी।
3.केकेआर की तरफ से पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आंद्रे रसेल ने सिर्फ 19 गेंद पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाए थे।
4.लखनऊ की तरफ से केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में आवेश खान और जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट चटकाए थे।
5.केकेआर की तरफ से लखनऊ के खिलाफ आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए थे।