आईपीएल (IPL) में बुधवार को केकेआर (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। लीग के इस सीजन का यह 66वां मुकाबला होगा। इस सीजन में अब तक केकेआर ने छह मैच जीते हैं और सात मैच हारे हैं, जबकि लखनऊ ने आठ जीते हैं और पांच हारे हैं। लखनऊ लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, जबकि केकेआर को किसी चमत्कार की आवश्यकता है। केकेआर लगभग टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ से बाहर है।
केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे की खराब ओपनिंग जोड़ी टीम के लिए चिंता का विषय है। गेंदबाजी में उमेश यादव ने प्रभाव छोड़ा है। लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने धाकड़ बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए इस सीजन दो शतकीय पारियां खेली है। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने भी कुछ मौकों पर धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी की बात की जाए, तो वहां भी इस टीम के पास विकल्पों की कमी नहीं है। ऐसे में लखनऊ का पलड़ा भारी नज़र आता है। हालांकि केकेआर के पास काफी क्षमता है लेकिन जीत दर्ज करने के लिए हर विभाग को उम्दा खेल का प्रदर्शन करना पड़ेगा।
संभावित एकादश
Kolkata Knight Riders
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैक्सन, वेंकटेश अय्यर, आरोन फिंच, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव
Lucknow Super Giants
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दुश्मांथा चमीरा, मोहसिन खान
पिच और मौसम की जानकारी
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच से शुरुआती मदद गेंदबाजों के लिए देखी जा सकती है लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी हावी रहेंगे। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेना उचित होगा। पहले खेलने वाली टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करना होगा। मौसम साफ रहेगा और किसी तरह की बाधा का पूर्वानुमान नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप्लीकेशन पर लाइव देखा जा सकता है।