केकेआर की 2 रन से हार के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ

नजदीक जाकर केकेआर की टीम गेम हार गई
नजदीक जाकर केकेआर की टीम गेम हार गई

केकेआर (KKR) के खिलाफ रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बाजी मारते हुए जीत दर्ज की। इसके साथ ही लखनऊ ने इस सीजन प्लेऑफ़ में जगह भी बना ली है। केकेआर की टीम को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए तेज बैटिंग करते हुए 15 गेंद में 40 रन बनाए। उन्होंने जीत की उम्मीदें भी जगाई थी लेकिन उनके आउट होने पर मैच लखनऊ के पाले में चला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 210 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में केकेआर ने 208 रन बनाए। 2 रनों से केकेआर की हार के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई।

(आज से रिंकू सिंह का एक भी फैन बचा है तो वह मैं हूँ)

(मुंबई इंडियंस की तरह सीधा हारना फेक उम्मीदों से बेहतर है...इसके बाद रिंकू सिंह टीम और फैन्स को प्लेऑफ़ का भरोसा देते हैं और फिर सपने टूट जाते हैं)

(ओह क्या मैच है, अय्यर और राणा के अच्छे इरादे ने बिलिंग्स और नरेन के प्रदर्शन के लिए एक मंच बनाया, लेकिन रिंकू क्या खिलाड़ी है)

(मैच का परिणाम क्या रहा यह मायने नहीं रखता लेकिन रिंकू सिंह असली किंगु है)

(रिंकू सिंह एक खास प्रतिभा है)

(मैंने क्विंटन डी कॉक की पारी का आनन्द उठाया और फिर रिंकू सिंह आए तो भूल गया कि डी कॉक कौन है)

Quick Links