लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए उनके हर गेंदबाज की धुनाई की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने बिना किसी नुकसान के 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। दोनों ओपनर बल्लेबाज आउट नहीं हुए।
क्विंटन डी कॉक ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया। उनके बल्ले से 70 गेंदों में 10 चौके और 10 छक्कों की मदद से 140 रनों की नाबाद पारी आई। कप्तान केएल राहुल ने दूसरे छोर से उनका बखूबी साथ निभाया। 51 गेंदों में 68 रन बनाकर केएल राहुल नाबाद लौटे। डी कॉक की बेहतरीन पारी के बाद फैन्स खुश नज़र आए और केकेआर को ट्रोल भी किया गया। आपको भी जानना चाहिए कि फैन्स ने क्या कहा।
(क्विंटन डी कॉक ने 2012 चैंपियंस लीग की याद दिला दी)
(क्विंटन डी कॉक ने आज सुबह उठकर हिंसा का चयन किया)
(डी कॉक को गेंद फुटबॉल की तरह दिख रही है)
(क्विंटन डी कॉक की क्या पारी रही है)
(यह क्या कमबैक है)
(इस मैच में श्रेयस अय्यर की खराब कप्तानी)
(इस तरह के अग्रेसिव डी कॉक को नहीं देखा)
(क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल इस समय)
(आईपीएल में अब तक की सबसे टॉप ओपनिंग साझेदारी)