लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2022 (IPL) में टीम के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो जिस तरह की फिनिश चाहते थे वैसा फिनिश नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद टूर्नामेंट में टीम के ओवरऑल परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं।आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इडेन गार्डेन में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर बनाया। रजत पाटीदार ने जबरदस्त शतक जड़ा और 54 गेंद पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए लेकिन टीम को हार झेलनी पड़ी।हमारे लिए ये पहला सीजन काफी खास रहा - केएल राहुलइस हार के बाद लखनऊ की टीम का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। हालांकि कप्तान केएल राहुल टीम के ओवरऑल परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं। उन्होंने ट्विटर पर कहा,मुझे अपने चारों तरफ से काफी प्रेरणा मिली। ये पहला सीजन काफी खास रहा जो अब समाप्त हो गया है। हालांकि हम इस तरह की फिनिश नहीं चाहते थे लेकिन आखिर तक हमने कड़ा मुकाबला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स फैमिली, सपोर्ट स्टाफ, टीम मैनेजमेंट और डॉक्टर गोयनका का मैं आभार प्रकट करता हूं। मैं आखिर में अपने फैंस को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने हमें अपने पहले सीजन में इतना प्यार दिया। हम जबरदस्त तरीके से वापसी करेंगे।K L Rahul@klrahul(1/2) Inspiration all around me. A special first season comes to an end. Not the way we wanted, but we gave it absolutely everything till the very end.Thank you to the LSG family. To all our support staff, team management and Dr. Goenka.437441977(1/2) Inspiration all around me. A special first season comes to an end. Not the way we wanted, but we gave it absolutely everything till the very end.Thank you to the LSG family. To all our support staff, team management and Dr. Goenka. https://t.co/UgA1Z3ESneआपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरे सीजन के दौरान काफी शानदार खेला और अंक तालिका में टॉप-2 में बने रहे। हालांकि आखिर में आकर उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।