इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराते हुए सीजन की सातवीं जीत हासिल करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राहुल ने अपने टीम के दीपक हूडा (Deepak Hooda) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा राहुल ने कहा है कि फिलहाल वह प्ले-ऑफ बारे में नहीं सोच रहे हैं और केवल वह मैच दर मैच टीम को ऐसे ही प्रदर्शन दोहराते हुए देखना चाहते हैं। राहुल ने कहा,
हम पावरप्ले का इस्तेमाल करना चाहते थे क्योंकि जब आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो पावरप्ले आपके लिए काफी अहम होता है। क्विंटन ने पहली गेंद से ही आक्रमण करना शुरू कर दिया था और जब उन्होंने कुछ बाउंड्री हासिल कर ली थी तो फिर हमारा काम आसान हो गया था। हमने बेहतरीन शुरुआत हासिल की थी और उसके बाद हमारा काम आसान होता चला गया। मौसम काफी गर्म था और मुझे केवल क्रैंपिंग हो रही थी इसके अलावा मैं ठीक हूं।
मोहसिन के लिए क्या बोले राहुल?
तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने चार ओवर में केवल 16 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए थे और अपनी टीम को मैच में जीत दिलाई थी। राहुल ने मोहसिन की तारीफ करते हुए कहा,
लगभग एक महीने पहले नेट में मैंने उनका सामना किया था और वास्तव में दोबारा मैं उनका सामना नहीं करना चाहता था। वह काफी शानदार गेंदबाज हैं। उनके पास केवल गति ही नहीं बल्कि एक अच्छा दिमाग भी है और वह समय-समय पर धीमी गति की गेंदों का भी अच्छे से इस्तेमाल करते हैं। वह हमेशा सीखने और खेलने के लिए उत्सुक रहते हैं। दो-तीन सालों से वह टीमों के साथ रह चुके हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। वह खेलने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं और उनका आत्मविश्वास काफी अधिक है। दबाव में होने के बावजूद उन्होंने हमारे लिए कुछ अच्छे ओवर फेंके हैं। उम्मीद है कि वह लगातार सीखते रहेंगे और हमारे लिए अच्छा काम करते रहेंगे।
Edited by Prashant Kumar