बीती रात पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राहुल इस जीत से काफी खुश हैं, लेकिन उन्होंने अपने बल्लेबाजों पर जमकर निशाना साधा है। राहुल के मुताबिक पंजाब के खिलाफ उनकी टीम ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन गेंदबाजों ने उन्हें मैच जिताया। मैच के बाद राहुल ने कहा,
पहली पारी की समाप्ति के बाद मैं निराश और गुस्से में था। बल्ले से हमने खराब क्रिकेट खेला था। ऐसा होता है, लेकिन हमने बातचीत की थी कि हम 160 रनों को डिफेंड कर सकते हैं। अंतिम ओवरों में बने अहम रनों गेंद से अच्छे प्रदर्शन ने हमें जीत दिलाई। हमें बल्ले से बेहतर होना होगा। यदि हमने चतुराई से बल्लेबाजी की होती तो हम 180 से 190 रन भी बना सकते थे।
क्रुणाल और बिश्नोई को लेकर क्या बोले राहुल?
राहुल ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और खास तौर से उन्होंने ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या को लेकर बड़ा कमेंट किया है। राहुल के मुताबिक गेंद से उनकी टीम ने जैसी प्रतिक्रिया दी थी वह अद्भुत थी। उन्होंने कहा,
क्रुणाल इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहे हैं। इस सीजन उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है। किफायती गेंदबाजी करना अहम है, लेकिन वह बीच के ओवरों में हमें दो-तीन विकेट भी दिला रहे हैं। बिश्नोई एक आक्रामक गेंदबाज हैं विकेट हासिल करने की कोशिश में यदि वह बाउंड्री खाते हैं तो हमें इससे कोई परेशानी नहीं है। मेरे ख्याल से हमें गेम को पढ़ने में थोड़ा चतुर होना होगा। यदि हमने इतने सारे शॉट नहीं खेले होते तो हम अच्छा कर सकते थे। हमने गेंद से काफी अच्छा काम किया और मैदान में हम काफी अच्छे थे। हमें लगातार अच्छी चीजों को दोहराते रहना होगा।
Edited by Prashant Kumar