गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ को 62 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस पराजय के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) निराश नज़र आए और उन्होंने कुछ बड़ी बातों का जिक्र किया।लखनऊ के कप्तान ने कहा कि यह एक मुश्किल विकेट की तरह लग रहा था, इस तरह यह पिछले 2 या 3 मैचों में भी था जो हमने यहां खेले हैं। हम जानते थे कि यह एक कम स्कोर वाला गेम था, हम जानते थे कि यह एक मुश्किल और चुनौतीपूर्ण पिच थी, हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। किसी भी पिच पर टीम को 150 से कम स्कोर पर रोकना काबिले तारीफ है और गेंदबाजों ने अपना काम किया।Lucknow Super Giants@LucknowIPLBumpy ride tonight. We’ll come back stronger.#AbApniBaariHai#IPL2022 #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TATAIPL11310Bumpy ride tonight. We’ll come back stronger.#AbApniBaariHai💪#IPL2022 🏆 #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TATAIPL https://t.co/AvWDc1f5Dzकेएल राहुल ने आगे कहा कि हमें काफी बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। कुछ खराब शॉट चयन रहे, रन आउट ने मदद नहीं की, हमारे लिए अच्छी सीख है और उम्मीद है कि हम इस तरह की हार से सीख सकते हैं। कभी-कभी आपको हर गेम को चालू रखने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते रहने के लिए थोड़े से रिमाइंडर की आवश्यकता होती है। इस तरह के कम स्कोर वाले मैचों में आप पावरप्ले का इस्तेमाल करना चाहते हैं। मेरा और क्विंटन का काम टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाना था। यह जरूरी नहीं कि हमें पावरप्ले में 60 रन बनाने थे लेकिन 35 से 40 रन हमें करने चाहिए थे। मुश्किल पिचों पर हमें अच्छी टीमों के खिलाफ स्कोर करने का रास्ता देखना होगा। यही कुछ ऐसी चीज है जिसे हम सीख सकते हैं। गौरतलब है कि पहले खेलते हुए गुजरात की टीम ने 4 विकेट पर 144 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए लखनऊ की टीम महज 82 रनों के स्कोर पर आउट हो गई।