IPL 2022 के 66वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR vs LSG) को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। केकेआर की टीम 14 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए LSG ने 20 ओवर में 210/0 का चौंकाने वाला स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर में 208/8 का स्कोर बनाया।
क्विंटन डी कॉक ने 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं केएल राहुल ने 68 रनों की बढ़िया पारी खेली। आईपीएल इतिहास में यह पहले विकेट की सबसे बड़ी और 200 रनों की पहली साझेदारी है, वहीं 200 से ज्यादा रनों की यह सिर्फ पांचवीं साझेदारी है।
केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी एवं दुश्मांथा चमीरा की जगह मनन वोहरा, एविन लुईस एवं कृष्णप्पा गौतम को शामिल किया गया। KKR की प्लेइंग XI में चोटिल अजिंक्य रहाणे की जगह अभिजीत तोमर को मौका मिला।
लखनऊ को क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई और पावरप्ले के 6 ओवर में 44 रन जोड़ने के बाद दोनों ने टीम को 13वें ओवर में 100 और 18वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया। डी कॉक ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाने के बाद सिर्फ 59 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने 70 गेंदों में 10 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 140 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
केएल राहुल ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसी दौरान आईपीएल 2022 में 500 रन भी पूरे किये। राहुल ने 51 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 68 रन बनाये। केकेआर की तरफ से एक भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।
बड़े लक्ष्य के जवाब में केकेआर की शुरुआत काफी खराब हुई और तीसरे ओवर में 9 के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे। वेंकटेश अय्यर 0 और अभिजीत तोमर 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नितीश राणा ने 22 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। आठवें ओवर में नितीश राणा के आउट होने से केकेआर को तीसरा झटका लगा।
श्रेयस अय्यर ने इसके बाद सैम बिलिंग्स के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और 11वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। श्रेयस ने 29 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 14वें ओवर में 131 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। इसके बाद 16वें ओवर में 142 के स्कोर पर सैम बिलिंग्स भी 24 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए।
17वें ओवर में 150 के स्कोर पर आंद्रे रसेल (11 गेंद 5) बेहद धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 40 और सुनील नारेन ने 7 गेंदों में 21 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत के काफी करीब पहुंचाया, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर मार्कस स्टोइनिस ने रिंकू और उमेश यादव को आउट करके टीम को जीत दिला दी।
लखनऊ की तरफ से मोहसिन खान और मार्कस स्टोइनिस ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं रवि बिश्नोई और कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट लिया।