दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी पुरानी टीम केकेआर के खिलाफ जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद बड़ा बयान दिया है। कुलदीप यादव ने कहा कि अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन से वो खुश हैं। कुलदीप के मुताबिक वो इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ना चाहते थे।
कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ अपने चार ओवरों के स्पेल में 35 रन देकर चार विकेट चटकाए। यही वजह रही कि दिल्ली ने केकेआर को 44 रनों से हरा दिया। इसके बाद कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 215 रनों के स्कोर को डिफेंड कर रही थी और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी कर मैच जिता दिया। उन्होंने अपने तीन विकेट तो एक ही ओवर में लिए।
मैंने केकेआर टीम में काफी कुछ सीखा - कुलदीप यादव
मैच के बाद शार्दुल ठाकुर से आईपीएल की वेबसाइट पर बातचीत के दौरान कुलदीप यादव ने केकेआर टीम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
मैं आठ सालों तक केकेआर टीम का हिस्सा रहा और वहां पर काफी कुछ सीखा। मैं केकेआर को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। निश्चित तौर पर जब आप इतने सालों तक किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हों तो उनके खिलाफ अपनी एक छाप जरूर छोड़ना चाहते हैं। मैंने केकेआर टीम में काफी कुछ सीखा था और यहां पर आकर उसको अप्लाई कर रहा हूं। मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं।
कुलदीप यादव ने आगे कहा कि मैं बहुत ज्यादा कोशिश नहीं कर रहा हूं। जब से मैं भारतीय टीम में वापस आया हूं तब से मैं सिर्फ अपनी लय पर ध्यान दे रहा हूं। श्रेयस और कमिंस दोनों के खिलाफ और मेरे सभी विकेटों में लेंथ वास्तव में अच्छी थी। टीम वास्तव में मेरा बहुत समर्थन कर रही है।