राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को अपना गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया है। मलिंगा ने आखिरी बार 2019 में IPL खेला था। पिछले साल सितंबर में उन्होंने सभी तरह की क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मलिंगा पहली बार किसी टीम के साथ कोच की भूमिका में नजर आएंगे।
हाल ही में वह श्रीलंका की नेशनल टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेंदबाजी सलाहकार के रूप में दिखाई दिए थे। इससे पहले मलिंगा ने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए भी एक सीजन में मेंटर की भूमिका निभाई थी। 2018 सीजन में मलिंगा को IPL में किसी ने नहीं खरीदा था और उसके बाद मुंबई ने उन्हें अपना मेंटर बनाया था।
IPL में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मलिंगा
मलिंगा ने अपने IPL करियर में केवल मुंबई के लिए ही खेला है। 2008 में वह पहली बार टीम के साथ जुड़े थे और 2020 तक टीम के साथ बने रहे। यह बात अलग है कि 2020 में उन्होंने निजी कारणों से IPL में हिस्सा नहीं लिया था। मलिंगा ने 122 IPL मैचों में 170 विकेट लिए हैं और लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। गौरतलब है कि मलिंगा ने IPL के तीन सीजन मिस किए हैं। उन्होंने IPL में अपने विकेट 20 से कम की औसत और 7.14 की इकॉनमी के साथ हासिल किए हैं।
राजस्थान की टीम ने आगामी सीजन के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। नीलामी में राजस्थान ने रविचंद्रन अश्विन और युज़वेंद्र चहल जैसे भारतीय स्टार स्पिनर्स को साइन किया है। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में दो उभरते हुए भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर टीम में शामिल होने वाले कुछ बड़े नामों में से एक हैं।