ऋषभ पन्त को धीमी बल्लेबाजी के बाद किया गया ट्विटर पर ट्रोल

पन्त अंत तक खड़े रहकर भी रन नहीं बना पाए
पन्त अंत तक खड़े रहकर भी रन नहीं बना पाए

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम उम्मीद के अनुसार नहीं खेल पाई। पूरे ओवर खेलने के बाद भी दिल्ली की टीम 3 विकेट पर 149 रनों का मामूली स्कोर हासिल कर पाई। उनके पास विकेट थे लेकिन रन नहीं बने।

कप्तान ऋषभ पन्त अंत तक क्रीज पर टिके रहे और 36 गेंद में नाबाद 39 रन बनाकर लौटे। उनके अलावा सरफराज खान ने 28 गेंद में नाबाद 36 रन बनाए। पन्त से इस तरह धीमी बल्लेबाजी की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। ट्विटर पर फैन्स भी निराश दिखे और उन्होंने पन्त को ट्रोल किया।

(डेथ ओवरों में उत्कृष्ट फील्डिंग प्लेसमेंट...बहुत बढ़िया)

(जब भी दिल्ली की टीम हारती है तो इससे मुझे ख़ुशी होती है)

(ऋषभ पन्त टेस्ट में टी20 और टी20 में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं....कुछ लोग उनको भारत का कप्तान बनाना चाहते हैं...वह गेंद को बिना देखे मारते हैं)

(दिल्ली की टीम हमेशा लूजरों का गुच्छा रही है)

(ऋषभ पन्त की खराब पारी)

(अगर पन्त पूरी तरह से अटैक नहीं कर पाए तो कोच को ब्लैम करना बंद करो)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment