लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। पहले खेलते हुए लखनऊ ने 7 विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया। केकेआर के लिए ज्यादातर गेंदबाजों ने अच्छी लाइन और लेंथ दर्शाई।
लखनऊ की टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वह 29 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा दीपक हूडा ने भी 41 रनों की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस ने भी 28 रनों की पारी खेली। शिवम मावी ने केकेआर के लिए गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 50 रन खर्च किये। इसको लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई।
(बस एक विचार, क्यों आयुष बदोनी को आईपीएल में शानदार शुरुआत के बाद बल्लेबाजी के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया?)
(बदोनी हाइप अब खत्म हो गई है)
(केकेआर के लिए आईपीएल में टॉप 3 महंगे ओवर शिवम मावी को बिलोंग करते हैं))
(बदोनी निचले क्रम पर क्यों खेल रहे हैं...एक अच्छी बात डेब्यू पर वह दस ओवर के बाद ही खेलने आ गए थे..गौतम गंभीर उनके प्रति जुनूनी हैं अन्यथा एक अंधा व्यक्ति भी कह सकता है कि वह निचले क्रम के लिए पर्याप्त नहीं है)
(मुझे लगता है कि हम क्रुणाल पांड्या और आयुष बदोनी के कारण हम दस रन पीछे रहे हैं)
(अनुभवी और अनुभवहीन गेंदबाजों में यही फर्क है)