श्रेयस अय्यर ने टीम के प्रदर्शन पर बड़ी प्रतिक्रिया दीलखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में 2 रनों की करीबी हार के बाद केकेआर (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस अय्यर ने कहा कि मेरे बेस्ट मैचों में से एक यह था। उन्होंने लखनऊ की बैटिंग की भी तारीफ की और अपनी टीम के प्रदर्शन पर बयान दिया। केकेआर के कप्तान ने कहा कि मुझे बिलकुल भी निराशा नहीं है। यह मेरे द्वारा खेले गए क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक था। जिस तरह से हमें अपना कैरेक्टर और रवैया रखना चाहिए वह बस उत्कृष्ट था। जिस तरह से रिंकू ने हमें अंत तक पहुंचाया, मुझे पसंद आया, लेकिन जब दो गेंदें शेष थी, दुर्भाग्य से वह टाइम नहीं कर सका, वह वास्तव में दुखी था। KolkataKnightRiders@KKRiders"I am not feeling sad at all. That was one of the best games of cricket I have played."- Shreyas Iyer#AmiKKR #KKRvLSG #IPL20222648297"I am not feeling sad at all. That was one of the best games of cricket I have played."- Shreyas Iyer#AmiKKR #KKRvLSG #IPL2022श्रेयस अय्यर ने आगे कहा कि मैं उम्मीद कर रहा था कि वह (रिंकू) हमारे लिए गेम खत्म कर सकता है और हीरो बन सकता है, लेकिन फिर भी एक शानदार पारी खेली और मैं उसके लिए वास्तव में खुश हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह विकेट इस तरह से खेलेगा क्योंकि यह सूखा था और घास उतनी गीली नहीं थी। मैंने सोचा था कि स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने गेंदबाजों की धुनाई कर अच्छा स्कोर बनाया। यह हमारे लिए करो या मरो की स्थिति थी, पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद भी हमारी मानसिकता यह थी कि हम लक्ष्य का पीछा करें और इसे जितना हो सके पास ले जाएं और उन पर दबाव बनाएं। गौरतलब है कि लखनऊ ने पहले खेलते हुए धमाकेदार बैटिंग करते हुए 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। क्विंटन डी कॉक ने शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 140 रन बनाए। जवाबी पारी में खेलते हुए केकेआर की टीम 208 रनों तक ही पहुँच पाई और मैच हार गई।