IPL 2022 - LSG और KKR के आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है (Photo Credit - IPLT20)
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला पुणे में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ की टीम का ये डेब्यू सीजन है, इसलिए केकेआर के साथ आईपीएल में उनका ये पहला ही मैच है।

अगर दोनों ही टीमों के परफॉर्मेंस की बात करें तो आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 10 मैचों में 7 जीत दर्ज की है और प्वॉइंट्स टेबल में वो दूसरे स्थान पर हैं। वहीं केकेआर ने 10 में सिर्फ चार मैच जीते हैं और अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं। केकेआर ने अपने अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया था लेकिन उसके बाद उनका परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है। 5 मैचों में लगातार हार के बाद केकेआर ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। ऐसे में टीम का कॉन्फिडेंस वापस आया होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस शुरूआत से ही अच्छा रहा है। वो प्लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब हैं। ये मुकाबला जीतकर वो अपनी राह और आसान बनाना चाहेंगे।

इस मैच से पहले हम आपको आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के आंकड़ों के बारे में बताते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स और केकेआर के आंकड़े और रिकॉर्ड

1.लखनऊ सुपर जायंट्स ने पुणे में केवल एक ही मुकाबला खेला है और उसमें उन्होंने जीत हासिल की थी।

2.कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी इस साल पुणे में एक मुकाबला जीत चुकी है। उन्होंने मुंबई इंडियंस को हराया था।

3.केकेआर को पिछले 6 में से केवल एक ही मैच में जीत मिली है।

4.लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं।

5.केकेआर के लिए नितीश राणा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं तो लखनऊ की तरफ से उनके कप्तान केएल राहुल जबरदस्त फॉर्म में हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh