IPL 2022, LSG vs MI: 37वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

रोहित शर्मा की टीम को अब भी पहली जीत की तलाश है
रोहित शर्मा की टीम को अब भी पहली जीत की तलाश है

आईपीएल (IPL) में रविवार को एक ही मैच खेला जाएगा। यह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होगा। लीग का यह 37वां मुकाबला है। मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पूरी तरह से फ्लॉप रही है। अब तक खेले गए सभी 7 मैचों में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है। अब भी मुंबई अपनी पहली जीत की तलाश में है। लखनऊ की टीम अपने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ करीबी फाईट में हार गई थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि लखनऊ भी वापस जीत की राह पर आने का प्रयास करेगी।

Ad

मुंबई इंडियंस की बैटिंग की बात करें तो सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के अलावा अन्य सभी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। यह देखना होगा कि मुंबई की टीम इस मैच में किस तरह की बल्लेबाजी करेगी। दूसरी तरफ लखनऊ ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की है। तीन मैचों में उनको पराजय का सामना करना पड़ा है। तालिका में लखनऊ की टीम पांचवें स्थान पर काबिज है। इस मैच में भी प्रदर्शन के आधार पर लखनऊ को फेवरेट माना जा सकता है।

संभावित एकादश

Lucknow Super Giants

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, मनीष पांडे, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दुश्मांथा चमीरा

Mumbai Indians

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेनियल सैम्स, राइली मेरेडिथ, ऋतिक शौक़ीन, जसप्रीत बुमराह और जयदेव उनादकट

पिच और मौसम की जानकारी

वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला होना है। वहां की पिच में शुरुआती मदद गेंदबाजों के लिए देखी जा सकती है। बैटिंग के लिए भी वानखेड़े की पिच आदर्श है। पहले खेलते हुए 200 रन के स्कोर की तरफ देखना होगा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय उचित रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications