"राहुल IPL में टेस्ट खेल सकते हैं तो पुजारा क्यों नहीं," लखनऊ की हार पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ

केएल राहुल अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे
केएल राहुल अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे

आरसीबी (RCB) ने एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार रखी है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में आरसीबी को 14 रनों से जीत दर्ज करने का मौका मिला। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 207 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 193 रन बना पाई।

लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 77 रन बनाए लेकिन वह इस दौरान 58 गेंद खेल गए। फैन्स को उनकी यह बैटिंग पसंद नहीं आई और उनको ट्रोल किया गया। टीम के बाहर होने और राहुल की धीमी बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली।

(इतने वाइड के बाद निराश केएल ने अपना विकेट त्यागने का फैसला किया)

(केएल राहुल की चेज खत्म न करने की अजीब आदत जारी है। हेज़लवुड ने आउट कर दिया)

(जोश हेजलवुड ने यह कर दिया)

(आरसीबी के लिए राहुल को आउट करना ट्रॉफी जीतने से ज्यादा है)

(हसारंगा ने आज अपनी फील्डिंग से सोलह रन बचाए)

(क्रुणाल ने ज्यादा समय नहीं गंवाया इसलिए वह लीजेंड है)

(केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए अच्छी तैयारी की)

(208 रनों का पीछा करते हुए 58 गेंद में 79 रन बनाना टीम को हर्ट करता है)

Quick Links