IPL 2022 के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ (LKN vs BLR) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में है। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई और केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। प्लेइंग XI में कृष्णप्पा गौतम और जेसन होल्डर की जगह क्रुणाल पांड्या और दुश्मांथा चमीरा की वापसी हुई। RCB के प्लेइंग XI में सिद्धार्थ कॉल की जगह मोहम्मद सिराज की वापसी हुई।
IPL 2022 में दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में एक मैच खेला गया, जिसमें RCB ने LSG को 18 रनों से हराया था। 15वें सीजन में Lucknow Super Giants ने 14 मैचों में 9 जीत हासिल की थी लेकिन कम नेट रन रेट की वजह तीसरे स्थान पर रहे थे, वहीं Royal Challengers Bangalore ने 14 मैचों में 8 जीत हासिल की थी और चौथे स्थान पर रहे थे।
LSG vs RCB के बीच मैच के लिए प्लेइंग XI
Lucknow Super Giants
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, दुश्मांथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
Royal Challengers Bangalore
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज